हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। वह गिद्दी थाना क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्टर से लेवी वसूलने गया था।
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुरुवार को गिद्दी के ट्रांसपोर्टर को फोन पर भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी की भारी रकम मांगी गई थी।
इसको लेकर व्यवसायी ने पुलिस को तुरंत सूचना दिया। सूचना देने पर एसपी ने बड़कागांव एसडीपीओ और गिद्दी थाना प्रभारी की एक छापेमारी टीम का गठन किया।
छापेमारी टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से कॉल को ट्रेस करते हुए भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले मो जब्बार पिता स्वर्गीय मो अफजल को गिरफ्तार किया है।
एसपी मनोज रतन ने बताया कि पुलिस ने जब इसके घर की तलाशी ली तो वहां से चार सेट वर्दी, एक सिंगल शॉट देशी राइफल, एक देशी कारबाइन, आठ एमएम का जिन्दा कारतूस छह, दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस इसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
शनिवार को हज़ारीबाग एसपी मनोज रतन ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर व्यवसायी से लेवी की मांग कर रहा था।
सूचना के बाद पुलिस ने मामले पर त्वरित करवाई करते हुए मोहम्मद जब्बार को गिरफ्तार कर लिया।