रांची: प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने स्पेशल ट्रेन बनाकर अधिक किराया की हो रही वसूली को रोकने का आग्रह किया है।
पत्र में उन्होंने पूर्व की तरह पुनः सामान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाने की मांग की है।
गीता कोड़ा ने कहा है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया गया था।
इस दौरान अधिक किराया लिया गया था लेकिन अब तो रेल का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है तो फिर स्पेशल के नाम पर अधिक किराया की वसूली क्यों।
स्पेशल ट्रेन के नाम से रेलवे द्वारा यात्रियों से लिया जा रहा अधिक किराया पर रोक लगनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में झारखंड के रांची रेल मंडल द्वारा 48 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।
इनमें से 38 ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है। अभी स्पेशल ट्रेनों की वास्तविक स्थिति यह है कि ट्रेनों का ठहराव कई स्टेशनों पर नहीं हो रहा है।