कुल्लू: पहाड़ी क्षेत्रों में इस वर्ष जल्द शुरू हुई बर्फबारी ने आम आदमी की दिक्कतें बढ़ा दी हैं।
जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी के कारण मनाली – लेह मार्ग को फिलहाल बन्द कर दिया गया है।
जनजातीय क्षेत्र लाहौल – स्पीति में पिछले तीन दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। इलाके में रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है।
जिला प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ न जाने की अपील की है। इलाके में कई स्थानों पर भू स्खलन होने की आशंका है। इस कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। बारिश एवं बर्फबारी के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बीआरओ 70आरसीसी के हवाले से बताया कि बारालाचा में ताजा हिमपात हुआ है।
इस कारण मनाली-लेह मार्ग को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। बीआरओ के सड़क साफ करने के बाद बारालाचा दर्रे पर यातायात फिर से शुरू होगा।