देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के गुगलीडीह गांव निवासी प्रसादी देवी की पत्नी बुधनी देवी ने अपनी जमीन की भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा कर बिक्री करने को लेकर एसडीओ को आवेदन देकर जमीन की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।
शिकायत में जिक्र किया गया है कि गुगलीडीह मौजा में उनकी 2 डिसमिल जमीन पर उनका घर बना हुआ है।
जबकि 15 डिसमिल जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कर उनमें खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करते हैं।
31 अगस्त को बसमता निवासी महिला समेत चार व कोरियासा निवासी एक व्यक्ति 10-12 दबंग भू-माफिया के साथ मिलकर उनकी 15 डिसमिल जमीन की चहारदीवारी के दरवाजे के ताला तोड़कर उसमें महिला को बैठा दिया।
औरत दिनभर जमीन के भीतर बैठी रहती है और जमीन खरीदने वाले लोगों को जमीन दिखाती रहती है। दिनभर वहां रहने के बाद वह शाम को वापस घर चली जाती है।
औरत को दिनभर जमीन पर रहने व ग्राहकों को जमीन दिखाने के एवज में भू-माफिया प्रत्येक दिन पैसे देते हैं।
उसी क्रम में शनिवार संध्या करीब 7 बजे सभी लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि यहां से अपना घर और बारी छोड़कर चले जाओ नहीं तो सभी को रात आग लगाकर जला देंगे।
तंग आकर मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में वाद दर्ज कराया।
उसके आधार पर अनुमंडल न्यायालय द्वारा केस दर्ज कर कुंडा थाना से मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया था।
उसके आधार पर कुंडा पुलिस ने 2 फरवरी को जांच कर प्रतिवेदन न्यायालय को भेजा गया है।
उसमें साफ लिखा है कि पूछताछ में पता चला है कि उक्त जमीन प्रसादी मोहली के परिजनों की है।
जिसे उनलोगों ने कुछ दिनों के लिए दूसरे पक्ष को रहने के लिए दिया था, लेकिन उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा भू-माफियाओं के साथ मिलकर जमीन खंडित कर बेचने का कार्य कर रहा है।