देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने पर्यावरण संवर्धन के कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यावरण संवर्धन से संबंधित एक्शन प्लान जल्द से जल्द बनाएं।
साथ ही राष्ट्रीय हरित अधिकरण के पोर्टल पर शहर में पर्यावरण संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर अपलोड करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग को जल प्रबंधन, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, कचरा प्रबंधन, सीवेज सिस्टम, कचरा प्रबंधन के साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
साथ ही संबंधित डीसी ने अधिकारियों से कहा कि सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए नए फॉरमेट में सभी संबंधित विभाग जिला एक्शन प्लान बनाते हुए 23 सितम्बर तक उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं।