गुमला: गुमला जिला के पोकला रेलवे स्टेशन पर तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन व जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रौशन बरवा और विधायक प्रतिनिधि जोन फेडरिक तोपनो ने रांची के डीआरएम प्रदीप गुप्ता से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल के पूर्व उक्त दोनों एक्सप्रेस ट्रेन पोकला रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन रुकती थी और दो मिनट का ठहराव भी था। लेकिन इधर सरकार द्वारा जब से ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है। मगर पोकला रेलवे स्टेशन पर उक्त दोनो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया है।
`जिसके कारण अब तोरपा, बसिया, रनियां सहित आसपास के प्रखंड के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पोकला रेलवे स्टेशन पर आरक्षण बुकिंग सुविधा बहाल करने की भी मांग रखी गई।
इस संदर्भ मे रांची के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने आश्वासन देते हुये कहा कि पहले टिकट बिक्री का सेल डाटा देखना होगा कि आखिर किस वजह से पोकला मे एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद हुआ है। उसके बाद ही इस विचार किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रौशन तोपनो, मारकुस गुड़िया, फबियन डुंगडुंग, सुरेन्द्र साहु सहित स्थानीय लोग काफी संख्या मे मौजूद थे।