रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की।
बैठक में अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति की ओर से अग्रसारित दावों की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के बाद सर्व सम्मति से समिति की ओर से अनुशंसा के आधार पर 17 व्यक्तिगत दावा अभिलेखों को स्वीकृति प्रदान की गयी।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी को वन पट्टा निर्गत करने का निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी सदर की ओर से अंचल स्तर से अनुशंसित अस्वीकृति के लिये पांच व्यक्तिगत और एक सामुदायिक दावा अभिलेखों की भी समीक्षा की गयी।
समिति की ओर से किये गए दावों को अंचल के माध्यम से ग्रामस्तरीय वनाधिकार समिति को भेजने का निर्णय लिया गया।