रांची: रांची नगर निगम की ओर से इन दिनों राजधानी रांची के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रातू रोड और मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रातू रोड स्थित आकाशवाणी के पास से सात ट्रैक्टर बालू और सात ट्रैक्टर गिट्टी जब्त किया।
इस अभियान के दौरान रातू रोड पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
सिटी मैनेजर अंबुज सिंह ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल जब्त करने का यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
दूसरी ओर सर्जना चौक से लेकर डेली मार्केट तक सड़क के दोनों तरफ दुकान सजाए बैठे लोगों का सामान भी जब्त किया गया।
इसके अलावा नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से भी जुर्माना वसूला गया।