मुंबई: विधानपरिषद के 5 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को विधानभवन में सभापति रामराजे निंबालकर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नाना पाटोले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात उपस्थित थे।
विधानपरिषद के औरंगाबाद स्नातक सीट से सतीश चव्हाण (राकांपा), नागपुर स्नातक सीट से अभिजीत बंजारी (कांग्रेस), पुणे स्नातक सीट से अरुण लाड, पुणे विभाग शिक्षक सीट से जयंत आसगांवकर (कांग्रेस) और अमरावती विभाग शिक्षक सीट से जयंत आसगांवकर (निदर्लीय) विजई हुए हैं।
इन पांचों को आज विधानभवन में सादे समारोह में शपथ दिलाई गई।
धुले- नंदूरबार स्थानीय निकाय सीट से अमरीश पटेल (भाजपा ) विजई हुए हैं।
पटेल आज इस शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके थे, इसलिए उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।