पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के तसरिया गांव के बाहर गत मंगलवार को 17 वर्षीय किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस उसके मोबाइल के काॅल डिटेल्स खंगाल रही है।
एसडीपीओ महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्बरम ने बुधवार को बताया कि मृतका के ब्लड सैंपल्स के साथ जिस पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी उसे भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
साथ ही हत्या के पूर्व उसकी किस-किस से बातें हुईं थीं, इसके मद्देनजर उसके मोबाइल का सीडीआर भी निकलवा लिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के एंगल की भी जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि किशोरी सोमवार की शाम परिजन के साथ थाना क्षेत्र के ही पोखरिया साप्ताहिक हाट गई थी।
शाम ढलता देख उसके पिता मुंशी मुरमू ने वापस चलने को कहा तो वह दर्जी से कपड़े लेकर पीछे से आने की बात कह रूक गई थी।
जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने देर रात तक उसे हर संभव जगहों पर ढूंढने की कोशिश की। फोन भी किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया था।