देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिला विकास शाखा के सभागार में किया गया।
उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रखण्डवार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला स्तर व प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों को सख्त निदेशित करते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ चल रहे योजनाओं को गति दें, ताकि तय समयानुसार योजनाओं को पूर्ण किया जा सके।
उपायुक्त ने जिला अंतर्गत नगद जमा अनुपात, क्रॉप ऋण, पीएम किसान, पीएमईजीपी, जेएसएलपीएस के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए।
साथ हीं उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में वित्तीय वर्ष 17-18 व 18-19 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि विभिन्न चरणों में लंबित कार्यों को पूरा कर किश्त राशियों का भुगतान करते हुए आवास निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करें।
आवास निर्माण शुरू कराने के लिए लाभुकों को प्रेरित करें और भूमि विवादों को अंचल अधिकारियों द्वारा सत्यापन कर सुलझाएं।
वहीं, समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभुक को किस्त की राशि का भुगतान होने के बाद उसकी मॉनिटरिग करते रहें, ताकि समय अनुसार लाभुकों का आवास निर्माण कराया जा सके।