रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने बुधवार को नई दिल्ली में राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति बेंकैया नायडू से मुलाकात की।
साथ ही झारखंड के एक पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दीपक प्रकाश और पुलिस पदाधिकारी स्व रूपा तिर्की के खिलाफ भद्दी, अमर्यादित एवम असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था।
उन्होंने कहा कि यह घोर अवमानना का मामला है।
राज्य के एक वर्दीधारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा ऐसा किया जाना घोर आपत्तिजनक जनक है।
प्रकाश ने इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया।