रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से दो देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस व अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं।
इस मामले की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में हेसला गांव निवासी सुनील मोची उर्फ सुनील राम, उचरिंगा गांव निवासी युसूफ अंसारी, पंचमंदिर, जी टाइप क्वार्टर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ ब्रेटली तथा राजा पाल उर्फ बंगाली शामिल हैं।
यह सभी पतरातू थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उनके पास से 2 स्मार्टफोन और एक कीपैड फोन भी बरामद हुआ है।
वे सभी अपराधी अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। इन लोगों के द्वारा उचरिंगा आंगनबाड़ी के पास बैठकर अपराध की योजना बनाई जा रही थी।
अपराध की योजना बना रहे थे लोग, तभी धमकी पुलिस
पुलिस को बुधवार की शाम जैसे ही इस बात की सूचना मिली तत्काल पतरातु एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
छापेमारी दल के द्वारा उचरिंगा आंगनबाड़ी केंद्र के समीप जैसे ही कार्रवाई शुरू की गई वहां से पांच-छह व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे।
इसी दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को अवैध अग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया। इनमें से दो अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल हो गए।
फरार चल रहा था सुनील, राजपाल वसूलता था लेवी
छापेमारी दल के सदस्यों के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ शुरू की गई तो उन लोगों ने कई अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
सुनील मोची उर्फ सुनील राम पूर्व से ही कई कांडों में वारंटी है और वह फरार चल रहा था।
राजापाल उर्फ बंगाली अमन साहू गिरोह का राइट हैंड था। वह पतरातू क्षेत्र में काम करने वाले कंपनियों से लेवी वसूलने का काम कर रहा था।
उसने अपने साथी सदस्यों के पास हथियार एवं गोली भी पहुंचाई थी। इसी दौरान उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया गया।
जेल में बंद अमन से लगातार संपर्क में थे अपराधी
अमन साहू फिलहाल रांची के जेल में बंद है लेकिन वह अपना गैंग बखूबी संचालित कर रहा है।
इसका स्पष्ट उदाहरण पतरातू में गिरफ्तार चार अपराधियों ने दिया है।
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि जेल में बंद अमन साहू फोन पर अपने गैंग को संचालित कर रहा है।
गिरफ्तार सभी अपराधी लगातार उससे बात भी कर रहे थे। उसके द्वारा पतरातू क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी।
जिसके बारे में पूछताछ के बाद खुलासा किया जाएगा। पतरातू क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं।
अमन साहू उन कंपनियों से लेवी वसूलने के लिए क्षेत्र में लोगों को भेज रहा है।
एसपी ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल अमन साहू गैंग के जाल काफी दूर तक बुना जा चुका है।