रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चाईबासा टोली स्थित लगातार हो रही बारिश से मिट्टी का घर गिरने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई।
जबकि हादसे में उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मृतका की शिनाख्त दसमी बंदेया के रूप में की गई है।
बताया गया कि बुधवार रात तेज बारिश से मिट्टी का घर रात में अचानक गिर गया। इसमें घर के अंदर सोए मां बेटी दब गए। घर गिरने से पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।
ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला और उसकी बेटी दोनों को लेकर हॉस्पिटल गए रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
दसमी बंदेया (36) के पति राजू की मौत पहले ही हो चुकी है। महिला मजदूरी करके अपनी एक बेटी और एक बेटा का पालन पोषण करती थी।
मामले की सूचना मिलते ही वार्ड 52 के पार्षद निरंजन कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पार्षद ने अपने स्तर से एक बोरा चावल, गेहूं, दाल, नमक, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई।
नामकुम के अंचलाधिकारी सुरेंदर उरांव और कर्मचारी रविंदर ने परिवारिक सहायता के तहत तत्काल पांच हजार की आर्थिक मदद की।
अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इनका सरकारी योजना के तहत आवास बनवाया जाएगा।