गिरिडीह में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाये 1 लाख 35 हजार

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से एक लाख 35 हजार रुपये उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

मामला गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड के कुसमरजा गाँव का है। स्थानीय युवक फिरदौस अंसारी के एसबीआई बगोदर शाखा के खाते से उक्त राशि की निकासी हुई हैा

भुक्त भोगी युवक फिलहाल उड़िसा की कम्पनी में मजदूर के रूप कार्य करता है।

मामले को लेकर भुक्तभोगी युवक ने 15 सितंबर को स्थानीय पुलिस थाना खरियार रोड नवपडा ( उड़िसा ) में शिकायत किया है।

भुक्तभोगी युवक ने बताया कि नया मोबाइल खरीदकर उसने गुगल-पे इन्स्टॉल किया तो इरर आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद उन्होंने गुगल-पे कस्टमर केयर से बात किया। उसे एसबीआई कस्टमर केयर से बात करने को कहा गया।

इस दौरान एसबीआई कस्टमर से बात करने के दौरान फोन कट गया।

कुछ देर बाद 9144370113 से काॅल आया और बोला गया कि एसबीआई कस्टमर केयर से बोला जा रहा है।

कहा गया कि एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करो। ऐप डाउन लोड करते ही खाते से पांच किस्तों में कुल 1 लाख 35 हजार रुपये उड़ा लिया गया।

जिसका मैसेज मोबाइल नम्बर पर आने के बाद उसे तब पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है।

Share This Article