झारखंड

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने तकनीकी नवाचार के काम का बंदोबस्त किया

बीजिंग: चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 7 दिसंबर को राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी नेतृत्वकारी दल की बैठक बुलाकर संबंधित कार्य रिपोर्ट सुनी और अगले चरण के कामों की योजना बनाई।

ली खछ्यांग ने कहा कि नवाचार विकास का नेतृत्व करने की मुख्य शक्ति है। 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शी चिनफिंग से केंद्रित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रित समिति के नेतृत्व में नवाचार से विकास की रणनीति का ठोस कार्यांवयन किया गया और प्रमुख वैज्ञानिक उपलब्धियां तेजी से होने लगीं।

ली खछ्यांग ने कहा कि तकनीकी नवाचार बढ़ाने में बुनियादी अनुसंधान और व्यवहारोपयोगी बुनियादी अनुसंधान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। प्रमुख वैज्ञानिक मुद्दों पर अध्ययन, विशेषकर इसमें नवाचार पर महत्व देना चाहिए।

ली खछ्यांग ने कहा कि तकनीकी नवाचार बढ़ाने में वैज्ञानिक कानून का सम्मान करने के साथ शोधकर्ताओं की सक्रियता और रचनात्मकता बढ़ानी चाहिए।

ली खछ्यांग ने यह भी कहा कि तकनीकी नवाचार बढ़ाने में कठिन प्रयास करना चाहिए। विभिन्न पक्षों को एकजुट होकर सहयोग कर नवाचार देश का निर्माण बढ़ाना चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker