देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह छह बजे से चार बजे तक के लिए खोला गया है।
लोगों की सुविधा के लिए ई-पास की सुविधा भी शुरू की गई है। श्रद्धालु https://jharkhanddarshan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन इंट्री पास प्राप्त कर हीं बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन इंट्री पास से मंदिर में प्रवेश के संबंध में जागरूक किया जाए, ताकि जानकारी के अभाव में किन्ही को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
डीसी ने कहा है कि कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रति घंटे 100 श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी।