चतरा: चतरा जिले में बमबारी और गोलीबारी कर आतंक फैलाने वाले गैंगेस्टर अमन साहू गिरोह को बड़ा झटका लगा है।
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र से अमन गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम गणेश मुंडा बताया गया है। इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गणेश मुंडा को हजारीबाग के केरेडारी थाना के जोरदाग गांव से गिरफ्तार किया गया।
टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को शरण देने वाला गणेश मुंडा गिरफ्तार हुआ है।
जिले के टंडवा स्थित होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर फायरिंग की घटना में शामिल छह अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।
इनमें सागर कुमार साव, बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या, कार्तिक महतो, शंकर महतो, कामेश्वर महतो और संतोष रजक को गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि टंडवा स्थित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के होन्हे गांव में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी के कैंप पर बीते 29 अगस्त की शाम हमला हुआ था। हमले में कंपनी के तीन कर्मी जख्मी हो गए थे।