मुंबई: शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से लगातार नए हाई बना रहा है। इस दौरान कई शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं।
ऐसा ही एक शेयर है Kwality Pharmaceuticals का। इस शेयर ने BSE हेल्थकेयर इंडेक्स के मुकाबले कई गुना बेहतर रिटर्न दिया है।
इस साल अब तक BSE Healthcare इंडेक्स ने 22 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि Kwality Pharmaceuticals फार्मा का रिटर्न 853% है।
पिछले 6 महीनों की बात करें तो Kwality Pharma के शेयरों ने 979.56% का रिटर्न दिया है।
पिछले 5 कारोबारी सेशन में से 4 बार Kwality Pharmaceuticals के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।
अगर आपने एक महीना पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज आपकी रकम 1.42 लाख रुपए होते।
ठीक इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 31 दिसंबर 2020 को Kwality Pharmaceuticals के शेयर खरीदे होते तो उसका कुल निवेश आज 9.53 लाख रुपए होता।
अगर आपने 6 महीना पहले भी इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करके आज तक बने रहते तो आपको 979.56% का रिटर्न मिलता और कुल रकम 10.8 लाख रुपए की हो जाती।
Kwality Pharmaceuticals के शेयरों में आज भी 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 590.55 रुपए पर है।