रांचीः राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में देर रात दोस्तों की सारी खुशी उस समय काफूर हो गई, जब खाने-पीने के दौरान आपसी विवाद में मारपीट हो गई और इसी मारपीट में एक युवक की हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान सागर राम उर्फ सागर वर्मा, पिता अशोक राम तुपुदाना चैक निवासी के रूप में हुई है, जो तुपुदाना औधोगिक क्षेत्र की एल्यूमिनियम फैक्ट्री में काम करता था।
मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि हत्या का मुख्य आरोपी सिंटू शर्मा फरार है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सागर अपने दोस्तों के साथ रात करीब 10ः30 बजे खाना-पीना कर रहा था। इसी क्रम में सिंटू शर्मा से उसकी लड़ाई हो गई।
हालांकि, उस समय दोस्तों ने मामला शांत करा लिया। लेकिन कुछ देर बाद फिर लड़ाई होने लगी और इसी बीच सिंटू शर्मा ने नुकीले हथियार से सागर के सीने में मार दिया, जिससे वो घायल हो गया।
फिर वही दोस्त मिलकर तुपुदाना में एक अस्पताल में ले गये, लेकिन स्थिति गम्भीर होने के कारण अस्पताल के डॉक्टर ने रिम्स ले जाने को कहा। इसी बीच करीब 1ः30 बजे रात में सागर की मौत हो गई।
क्या कहते हैं मरने वाले युवक के दोस्त
बताया गया कि सभी एक ही साथ काम करते हैं। शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा था इसलिए सभी एक ही जगह खाना-पीना कर रहे थे। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।
वहीं, दोस्तों का ये भी कहना था कि मारपीट के दौरान सागर गिर गया था।
आशंका जतायी जा रही है कि गिरने के बाद कोई नुकीली वस्तु उसके सीने में घुस गयी है, जिससे ये घटना हुई है।
हालांकि, मुख्य आरोपी के पकड़ाने के बाद ही इस हत्याकांड से पर्दा उठेगा।