रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय ठाकुर के सौजन्य से कोकर तपोवन काॅलोनी में 17 सितंबर को मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान काॅलोनी के करीब 50 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
इस दौरान 18 से 44 वर्ष एजग्रुप वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
इस अवसर पर टीका लगवाने को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। कैंप में मोबाइल वैक्सीनेशन टीम ए का सराहनीय योगदान रहा।
टीका लगवाने वालों में मुख्य रूप से संजय ठाकुर, सीता देवी, राजू ठाकुर, सुधीर, उदय सिंह, प्रवीण कुमार, नीलम देवी, काजल देवी, सरोज देवी, रविशंकर राय, शैलेंद्र तिवारी, रूबी देवी, नेहा, राजू राणा समेत मोहल्ले के अन्य लोग शामिल हैं।