मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर कह दिया कि लग रहा है शाहरुख खान को फोमो हो गया है। इसको देखने के बाद शाहरुख खुद बोल बैठे कि ‘पिक्चर तो अभी बाकी है… मेरे दोस्त…’।
शाहरुख खान को लेकर करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, करण ने सोशल मीडिया पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो के साथ करण जौहर ने लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वह दिन देखूंगा जब बॉलीवुड के बादशाह भी फोमो (फीयर ऑफ मिसिंग आउट) महसूस करेंगे। अब मैंने सब कुछ देख लिया है।
’वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान अपनी बालकनी में खड़े हैं और बाहर खड़े फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं।
साथ में खड़े एक्टर राजेश, जैस से शाहरुख खान कहते है, ‘देखा, इतने सारे फैंस आते हैं कभी किसी के घर के बाहर?’
राजेश कहते हैं, ‘नहीं सर, अब तक तो नहीं देखा पर आगे का कुछ कह नहीं सकते।’
शाहरुख खान कहते हैं, ‘मतलब,’ तब राजेश जैस कहते है, ‘बाकी सभी की डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मूवी आ रही हैं।
शाहरुख खान कहते हैं, ‘अच्छा, कौन बाकी सब।’ राजेश जैस कहते हैं, ‘अजय देवगन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और संजय दत्त।’ शाहरुख खान कहते हैं, ‘सब हैं क्या?’ राजेश जैस कहते हैं, ‘मतलब सब तो नहीं है।’ शाहरुख खान कहते हैं, ‘कौन नहीं है।’
राजेश जैस कहते हैं, ‘सर, आप नहीं है।’ शाहरुख खान के इस वीडियो के आखिर में वॉयसओवर होता है, सबसे बड़े स्टार्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हैं सिवा शाहरुख के। ‘टू बी कंटीन्यूड’ लिखा है।
इस कैंपेन का नाम सिवाय एसआरके रखा गया है। कहा जा रहा है कि शाहरुख को फोमा हो गया है, यानी गुम हो जाने का डर हैं।
बता दें कि शाहरुख खान पिछले काफी समय से पर्दे से नदारद हैं। उनके फैंस लंबे समय से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।