रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के एक युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। मृतक चंद्रदेव उरांव (32वर्ष) बदरी गांव का निवासी था। घटना शुक्रवार की शाम पांच बजे की है।
गला काटने के बाद घायल चंद्रदेव की परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता सोमे उरांव ने चान्हो थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि घर के सभी सदस्य करमा पर्व को लेकर खरीदारी करने बाजार गए थे, शाम पांच बजे जब घर लौटा तो चंद्रदेव की पत्नी रो रही थी और चंद्रदेव घर में लहूलुहान होकर तड़प रहा था।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पांच दिन से उसकी हरकत काफी बढ़ गई थी
परिजनों के अनुसार चंद्रदेव उरांव की पिछले कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह पागलों की तरह हरकतें कर रहा था।
पांच दिन से उसकी हरकत काफी बढ़ गई थी। इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी।