मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, जावेद अख्तर पर दर्ज कराई शिकायत

Digital News
2 Min Read

मुंबई: गीतकार जावेद अख्तर मानहानि प्रकरण में मुंबई के अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में सोमवार को पेश हुईं अभिनेत्री कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर जबरन वसूली और धमकी देने का आरोप लगाया है।

इन आरोपों को लेकर कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

साथ ही कंगना ने अंधेरी मजिस्ट्रेट पर अविश्वास जताते हुए मामले की सुनवाई नए जज से कराने की मांग की है।

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर मानहानि मामले की सुनवाई 15 नवंबर को करने का आदेश दिया है, जबकि कंगना रनौत के नई आरोपों पर एक अक्टूबर को सुनवाई होगी।

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट में कहा कि जब जावेद अख्तर ने कहा था कि उनका कंगना के मामले में कोई लेना-देना नहीं है, तो फिर जावेद अख्तर कंगना और रितिक रोशन के मामले में क्यों पड़े थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में जावेद ने कंगना को बुलाकर उन्हें धमकी दी थी।

वहीं, पिछले सुनवाई में अंधेरी मजिस्ट्रेट ने कंगना को सोमवार (20 सिंतबर) को उपस्थित न रहने पर वारंट जारी करने की चेतावनी दी थी।

सिद्दीकी ने कहा कि कंगना के विरुद्ध चल रही सुनवाई जमानती स्वरूप की है।

इस मामले में कंगना को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहना जरूरी नहीं है, मजिस्ट्रेट ने वारंट जारी करने की चेतावनी दी, इसलिए कंगना का अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट पर विश्वास नहीं रह गया है इसलिए मामले की सुनवाई किसी दूसरे जज से कराया जाना चाहिए।

सिद्दीकी नबताया कि इस मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को होगी।

इसी तरह जावेद अख्तर मानहानि मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Share This Article