दुमका: दुमका प्रखंड के ही माल भंडारो पंचायत के पेलनीबांध गांव के जन वितरण डीलर ने कागज पर ही जुलाई माह का मुफ्त अनाज बांट दिया है। दुमका सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा द्वारा की गई जांच में यह मामला उजागर हुआ है।
बीडीओ ने इस मामले में आरोपी डीलर जय माता दी एसएचजी की जनवितरण दुकान के लाइसेंस को निलंबित करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की है। इस डीलर की शिकायत उपायुक्त को मिली थी।
उपायुक्त ने इस मामले की जांच का निर्देश सदर प्रखंड के बीडीओ को दिया था।
बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने गांव की शांति हेम्ब्रम,मति हेम्ब्रम, चुड़की हांसदा, अनीता मुर्मू और चीता मुर्मू सहित कई कार्डधारियों से पूछताछ कर उनके राशन कार्ड की जांच की।
जांच में पता चला कि जुलाई माह में मुफ्त दिया जाने वाला अनाज उन्हें मिला था।
कार्डधारियों को डीलर द्वारा कहा गया कि जुलाई माह का अनाज प्रखंड से नहीं मिला है।
जब डीलर का रजिस्टर की जांच हुई तो पता चला कि उक्त सभी लाभुकों के नाम से जुलाई माह का मुफ्त अनाज वितरित दिखाया गया है।