बारामुला: बारामुला जिले के नियंत्रण रेखा के साथ सटे उड़ी सेक्टर में 10 आतंकियों ने दो दिन पहले घुसपैठ की थी, जिनकी तलाश तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। इसके मद्देनजर उड़ी सेक्टर में आज भी मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।
तलाशी अभियान में पैरा कमांडो का एक दस्ता भी शामिल है।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उड़ी और बारामुला के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह उड़ी सेक्टर में अंगूरी पोस्ट के इलाके में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ का प्रयास किया था। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था।
इस बीच आतंकी जंगल में भाग गए थे। उसी दिन से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।
तलाशी अभियान के दौरान सेना अपने खोजी कुत्तों की भी मदद ले रही है।
आज तीसरे दिन भी सुरक्षाबलों का इन आतंकियों से कोई टकराव नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।