सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डोमटोली पंचायत के करमटोली गलायटोली निवासी बसंती देवी (50) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी। बसंती देवी गलाय टोली बाजार गई हुई थी।
वहां से शाम में लौटने के बाद कामडारा प्रखंड के कोनसालतरा निवासी मंगरु तुरी के साथ बसंती देवी के साथ शनिवार की शाम में झगड़ा हुआ था।
बसंती देवी की गौतनी फिरनी देवी ने मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे घर का दरवाजा नहीं खुलने पर बसंती देवी के घर का दरवाजा खोला। घर के अंदर बसंती देवी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।
ग्रामीणों ने डोमटोली मुखिया सुगड़ जड़िया के माध्यम से कोलेबिरा थाना को सूचना घटना की दी।
सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबिन शुरू कर दी।
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना प्रभारी ने हत्यारे के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छपामारी अभियान शुरू कर दिया।