देवघर: सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बिष्णु राणा, शिव कुमार राणा, अविनाश कुमार राणा, जगदीश यादव, किशन कुमार, उत्तम कुमार और प्रमोद कुमार पंडित हैं।
इसके पास से 16 मोबाइल, 22 सिम, दो एटीएम और एक पासबुक बरामद किया गया है।
साइबर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन स्थित सुलेखा लॉज में भाड़े पर रहते थे और साइबर ठगी का कार्य किया करते थे।