खूंटी: शहर के लोबिन बागान रोड नंबर एक में नगर पंचायत द्वारा पीसीसी पथ का निर्माण कार्य करा रहे संवेदक रवि गुप्ता पर जानबूझकर तेज गति से बुलेट मोटरसाइकिल चढ़ाने और मारपीट करने के नामजद दोनों आरोपितों कदम लाल स्वर्णकार और केवल लाल स्वर्णकार को खूंटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि सड़क निर्माण कार्य पर आरोपित कदम लाल स्वर्णकार के पिता कृष्णा लाल स्वर्णकार ने अड़ंगा लगाते हुए सोमवार को उक्त संवेदक के साथ बकझक कीथी।
इस घटना के कुछ देर बाद आरोपी कदम लाल अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में अपने चचेरे भाई केवल लाल को बैठाकर सड़क किनारे खड़े संवेदक रवि गुप्ता पर जानबूझकर तेज गति में बुलेट मोटरसाइकिल को चढ़ा दिया।
इस घटना में संवेदक तथा उसके साथ खड़े गणेश महतो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में संवेदक के बयान पर खूंटी थाने में मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।