रामगढ़: प्रधानमंत्री आवास PM आवास योजना मामले में रामगढ़ जिले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फेज वन की रैंकिंग में रामगढ़ जिला पूरे देश में तीसरे स्थान पर पहुंचकर जिले का नाम रोशन किया है।
इसके साथ ही फेज दो कि रैंकिंग में पूरे देश में रामगढ़ जिला पहले पायदान पर है।
रामगढ़ जिले को मिली इस उपलब्धि पर डीसी माधवी मिश्रा ने खुशी जाहिर की है। बुधवार को उन्होंने इस उपलब्धि को मीडिया वालों के साथ साझा किया है।
मौके पर उन्होंने कहा कि अपना घर होना हर एक व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति, पारिवारिक दायित्व तथा अन्य जिम्मेदारियों के चलते यह सपना अधूरा रह जाता है।
इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसके माध्यम से वैसे व्यक्ति जिनका नाम सेक् डाटा (सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना) में अंकित है, को आवास का लाभ दिया जाता है।
डीसी ने बताया कि विगत पांच वर्षों में जिले में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाभुकों को आवास का लाभ दिया है वह अपने आप में एक कीर्तिमान है। 2016 से 2021 तक कुल 13865 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु चयन किया गया।
जिनमें वर्तमान तिथि तक 13106 लोगों को गृह प्रवेश करा दिया गया है। वहीं बाकी बचे 759 लाभुकों का आवास पूर्ण करने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
डीसी ने कहा कि सभी योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए नियमित रूप से समीक्षा कर लाभुकों का चयन तथा समय-समय पर उनके आवास निर्माण की स्थिति की जानकारी ली जाती है। इसके साथ ही ससमय आवास पूर्ण करने के लिए जो भी उचित कदम है वे सभी उठाए जाते हैं।
जिले में पीएम आवास योजना का सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय स्तर पर 2016 से 2021 तक फेज़ वन एवं फेज़ टू के तहत जारी रैंकिंग में रामगढ़ जिला पूरे देश में तीसरे स्थान पर है।
वही 2019-20 में अगर केवल फेज़ टू की बात की जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर जारी रैंकिंग में रामगढ़ जिला प्रथम स्थान पर विद्यमान है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्यों को देखते हुए समय-समय पर राष्ट्रीय तथा राज्य दोनों स्तरों पर जिला प्रशासन को सम्मानित किया जा चुका है।
हाल की बात करें तो विगत पांच वर्षों में राज्य के विभिन्न जिलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा कराए गए सर्वे में रामगढ़ जिला ने 100 में से 87.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
इसके लिए उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा को राज्य स्तर पर प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम ने सम्मानित किया।
उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक लाभुक को ससमय आवास उपलब्ध कराया जाए इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने लगातार कार्य किया है।
वर्ष 2016-17 में रामगढ़ जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त हुए 3179 लक्ष्य के विरूद्ध 3146 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया गया। वही 2017-18 में 1365 के विरुद्ध 1338 का कार्य पूरा किया गया।
2018-19 में 2600 के विरुद्ध 2581 तथा 2019-20 में 4500 के विरुद्ध 4300 वासियों को पूरा किया गया। 2020-21 में 2281 के विरुद्ध 1747 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष का कार्य जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इसी में एक है प्रधानमंत्री आवास योजना।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह एक वरदान के सामान है। चितरपुर प्रखंड के चयनित लाभुकों के आवास का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो इसके लिए अधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा लागातार कार्य किया जा रहा है। लाभुकों को आवास निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराए जा रहे है।
चितरपुर प्रखंड के चितरपुर पूर्वी पंचायत के निवासी महादेव महतो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास का लाभ प्राप्त होने के उपरांत कहा कि अपना घर होना मेरे लिए एक सपने के समान था।
उसे जिला प्रशासन ने साकार किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा उनके आवास निर्माण की समीक्षा की गई और उन्हें मार्गदर्शन दिया गया। इसी कारण से वे अपना आवास अच्छे तरीके से बना पाए।