कोडरमा: ऑटो पलटने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। एक परिवार के सभी लोग तिलैया डैम घुमने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
सड़क हादसे में मुन्ना कुमार (35), नेहा कुमारी ( 21), ममता कुमारी ( 22 ), रिया कुमारी ( 20 ) और छोटी कुमारी ( 19 ) हैं। इनमें मुन्ना कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मुन्ना कुमार के भतीजा शशि रंजन कुमार ने बताया कि पूरा परिवार ताराटांड़ झुमरी तिलैया से डीवीसी डैम घूमने जा रहे थे।
महतो आहरा के समीप पूजा लाइन होटल के सामने पेट्रोल पंप से निकलते समय ट्रैक्टर के चकमा देने के कारण ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल को तत्काल पार्वती क्लीनिक ले जाया गया।
वहां मुन्ना कुमार की स्थिति गंभीर देख कर उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर डॉक्टर ने मुन्ना कुमार को मृत घोषित कर दिया।