रांची: आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने बीते दिन झारखंड के सात जिलों रांची, धनबाद, पलामू, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग और बोकारो में सुजीत सिन्हा तथा अमन साहू गिरोह से संबंधित कुल 16 स्थानों पर छापेमारी की।
आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि इन स्थानों पर छापेमारी से पुलिस को विभिन्न प्रकार के संदिग्ध दस्तावेज और सामग्रियों की प्राप्ति हुई है।
छापेमारी के दौरान एटीएस टीम को जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित इकरारनामा, निबंधन, विक्रय पत्र, बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज, समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली के द्वारा संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किया गया पासपोर्ट, कुल्लू बंगाली के द्वारा संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर नागालैंड से गलत ढंग से प्राप्त किए गए हथियार का लाइसेंस, पिस्टल, 155 गोली, समीर कुमार बागची की पत्नी आरती बागची के पास से 116 गोली, ज्वेलरी खरीद से संबंधित दस्तावेज, संदिग्ध मोबाइल फोन, खाली खोखा बरामद किया गया है।
जिनका विश्लेषण अनुसंधान के उद्देश्य किया जा रहा है। अनुसंधान के बाद इनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।