रांची: JPSC झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।
परीक्षा में सभी उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर एग्जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया है।
प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 28 सितंबर, 2021 है।
उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं और आंसर की डाउनलोड (Download) करें।
JPSC Prelims Answer Key 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: स्क्रॉल पर चल रहे आंसर की के लिंक को क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें।
स्टेप 4: आंसर की का लिंक स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करें।
स्टेप 5: अपने रिस्पांस शीट से आंसर की का मिलान कर लें।
प्रीलिम्स परीक्षा 19 सितंबर को पेन और पेपर मोड में ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी। परीक्षा राज्य में COVID 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित की गई थी।
आपत्तियां केवल आधिकारिक ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जा सकती हैं।
आयोग किसी अन्य माध्यम से उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं करेगा। सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की बाद में जारी की जाएगी।