गिरिडीह: पीएम केयर फंड से गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट को देखने गुरुवार को रक्षा मंत्रालय के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र डीआरडीओ दिल्ली के टेक्निकल ऑफिसर बीके अलबेला और संदीप कुमार गिरिडीह पहुंचे।
टेक्निकल टीम के साथ अस्पताल के कर्मी भी इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट में ही मौजूद थे।
टेक्निकल पदाधिकारियों इस दौरान प्लांट के हर उपकरणों का निरीक्षण किया। डीआरडीओ के टेक्निकल पदाधिकारियों ने प्लांट का जायजा लेने के दौरान देखा कि मापदंड के अनुसार प्लांट का सेटअप सही ढंग से नहीं हो पाया है।
क्योंकि कुछ उपकरण जमीन के सतह से सेट नहीं है।
लिहाजा, टेक्निकल पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन को इस संदर्भ में कई महत्पूर्ण निर्देश भी दिया एंव डीआरडीओ के टेक्निकल पदाधिकारियों ने मौके पर प्लांट का सेटअप सही तरीके से करने को कहा।
बताया गया कि ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से लगा है और इसे सेटअप भी डीआरडीओ की देख रेख में करना है