नई दिल्ली: केंद्र सरकार 60 से अधिक विदेशी मिशनों के प्रमुखों को बुधवार को हैदराबाद की भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई कंपनियों में ले जाकर वैक्सीन विकास कार्यों को दिखाएगी।
भारत बायोटेक पहले ही देश में आपातकालीन उपयोग के लिए कोविड-19 के प्रयोग की अनुमति के लिए आवेदन दे चुका है।
जानकारी के अनुसार इससे पहले विदेश मंत्रालय 6 नवम्बर को महामारी से जुड़ी वैक्सीन के बारे में विदेशी मिशनों को ब्रीफ्रिंग कर चुका है।
अब सभी विदेशी मिशनों के प्रमुखों को वैक्सीन के विकास से जुड़ी जानकारी देने के लिए हैदराबाद ले जाया जाएगा।
दुनिया के कई देश भारत में कोरोना महामारी की वैक्सीन के विकास को लेकर अपनी रूचि दर्शा चुके हैं।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है।