दुमका: घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक नारायण बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना सोमवार की देर रात शिकारीपाड़ा के गोसाईपहाड़ी गांव में हुई।
बताया जाता है कि गोसाई पहाड़ी की 19 वर्षीय युवती अपने परिजनों के साथ हर रोज की तरह अपने घर के छत पर सो रही थी कि गांव के ही नारायण बेसरा घर की चाहरदिवारी फांदकर दरवाजे की किल्ली हटाकर घर में प्रवेश कर गया।
वह छत के ऊपर सो रही युवती के साथ छेड़खानी करने लगा।
इसी दौरान युवती ने किसी तरह युवक से छिटक कर घर के अंदर जाकर अपने परिजनों को उठाई, पर जब तक परिजन छत पर आए,तब तक आरोपी नारायण बेसरा फरार हो गया था।
घटना की सूचना सुबह परिजनों ने आरोपी युवक के घरवालों को दी।
परिजन आरोपी पर कार्रवाई के बजाय पीड़िता को फटकार लगाने लगे। परिजनों ने किसी तरह की शिकायत नहीं करने की बात कहीं।
पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ शिकारीपाड़ा थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी नारायण बेसरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।