हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत बधियजबाड़ गांव से एक मूक-बधिर के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित ने बरही थाना में आवेदन देते हुए आवेदन दिया है।
बताया कि सोमवार को सुबह करीब 10:00 बजे वह शौच के लिए तालाब के तरफ गए हुए था। इसी बीच गांव के ही कुलदीप यादव ने उसे पकड़ लिया और हाथ पैर बांधकर मारपीट करने लगा।
उसने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। पीड़ित आवेदन में लिखा है कि मूक बधिर होने के कारण वह चिल्ला भी नहीं सका।
बताया कि खून से लथपथ पीड़ित वह किसी तरह घर पहुंचकर इशारे में सारी बात घरवालों को बताई।
इसके बाद परिजन पीड़ित युवक को लेकर बरही थाना पहुंचे और घटना के संबंध में आवेदन देते हुए प्रशासन से पीड़ित के साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग की है।
इस संबंध में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा युवक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।