नई दिल्ली: Indian Oil Corporation Limited GAS Cylinder : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का इसी सप्ताह से कंपोजिट LPG सिलेंडर मिलने लगेगा।
कंपोजिट सिलेंडर की लॉन्चिंग 25 सितंबर को सांसद हेमा मालिनी मथुरा से करेंगीं। उपभोक्ताओं की सहूलियत को देखते हुए गैस कंपनियां कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च करने जा रही हैं।
ये न केवल वर्तमान घरेलू सिलेंडर से हल्के होंगे बल्कि देखने में भी खूबसूरत लगेंगे। इतना ही नहीं, इसमें गैस कितनी बची है, इसका भी पता आपको लगता रहेगा।
बता दें सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस आएगी, ऐसे में आपको यह करीब 700 रुपये में मिल जाएगा। एक बात ध्यान देने वाली यह है कि एलपीजी के दाम कम नहीं हुए हैं, बल्कि कंपोजिट सिलेंडर में वर्तमान सिलेंडर के मुकाबले 4 किलो गैस कम आएगी। ‘
पहले चरण में यह कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध होगा।
10 किलो और 5 किलो के सिलेंडर के रूप में होगा उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह 10 किलो और 5 किलो के सिलेंडर के रूप में उपलब्ध होगा।
पटना में जहां ग्राहकों को 10 किलो के सिलेंडर के लिए करीब 700 रुपये देने होंगे, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 363 रुपए रखी गई है।
10 किलो वाला सिलेंडर लेने के लिए ग्राहकों को 3350 रुपए की सिक्योरिटी मनी देनी होगी, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2150 रुपये देने होंगे।
10 किलो का सिलिंडर केवल घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी और पांच किलो का सिलिंडर घरेलू गैर-सब्सिडी श्रेणी के तहत उपलब्ध है।
What do you get when you convert your existing Single Bottle #Indane Connection to a Double Bottle Connection ?
One additional back up LPG cylinder, the chance to win XTRAREWARDS points* and the peace of mind that your kitchen will never run out of fuel !
* T&C apply pic.twitter.com/exHeEUVpoM— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) September 20, 2021