रामगढ़: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में बनाए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार को कुल 7836 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया है।
सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के 944 लोगों, 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 4059 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज, 18 से 44 वर्ष तक के 2327 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज एवं 45 वर्ष से अधिक 506 व्यक्तियों को कोरोना का दूसरा डोज दिया गया है।
गौरतलब है कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक जिले के कुल 576987 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है।
इनमें 6561 स्वास्थ्य कर्मियों, 9355 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक आयु के 158305 लोगों, 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 280426 व्यक्तियों को कोरोना के टीके का पहला डोज़, 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 55990 व्यक्तियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ तथा 66350 व्यक्तियों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज़ दिया जा चुका है।