रांची: रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम की ओर से रांची के विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में शुक्रवार को नार्थ मार्केट अपर बाजार में प्लास्टिक कैरी बैग विक्रेता को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अपर बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।
इस दौरान इंफोर्समेंट टीम की ओर से विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक कैरी बैग के विरुद्ध छापा मारा गया।
अभियान के क्रम में नार्थ मार्केट अपर बाजार स्थित प्रतिष्ठान साईं ट्रेडर्स में भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
अपर बाजार के नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर भी कार्यवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान इंफोर्समेंट टीम ने अपर बाजार के दुकानदारों एवं विक्रेताओं से अनुरोध किया कि जिन दुकानदारों द्वारा नालियों एवं रोड पर अपने दुकान का विस्तार किया गया है उन्हें जल्द से जल्द हटाए।
भविष्य में ऐसा पाए जाने पर निगम द्वारा सामान जब्त करते हुए कार्यवाई की जाएगी एवं जुर्माना वसूला जाएगा।