नई दिल्ली: Yamaha Motor India ने स्कूटर Aerox 155 को लॉन्च कर दिया है। Yamaha के इस स्कूटर का डिजाइन काफी लुभावना है साथ ही इसका दमदार इंजन हाई परफॉरमेंस के लिए है।
जो लोग एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर की तलाश में हैं उनकी जरूरत को यह स्कूटर पूरा कर सकता है।
Yamaha ने नए Aerox 155 स्कूटर की कीमत 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है।
यह एक स्पोर्टी मैक्सी-स्कूटर है, और इसका मुकाबला Aprilia SXR 160 से होगा। इसे दो रंगों में पेश किया गया है। जिसमें रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलन कलर शामिल है।
यह मैक्सी स्कूटर इस महीने के अंत तक डीलरशिप पर आना शुरू हो जायेगा, जानकारी के लिए बता दें कि अपनी दमदार इंजन के चलते यह देश का सबसे दमदार स्कूटर है।
इस स्कूटर में 25 लीटर की का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है, जहां आप अपना जरूरी सामान और हेलमेट रख सकते हैं।
इंजन की बात करें तो Yamaha Aerox में 155cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 15hp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
आम स्कूटर्स की तुलना में इस स्कूटर में आपको ज्यादा फ़िचर्स देखने को मिलेंगे।
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी, LED लाइटिंग, चार्जिंग सॉकेट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 14 इंच के व्हील्स मिलते हैं।
डायमेंशन की बात करें तो इस स्कूटर की लम्बाई 1,980 mm, चौड़ाई 700 mm और ऊंचाई 1,150 mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 1,350 mm है। इस स्कूटर का कुल वजन 126 किलोग्राम है।