सवाल: SEX को लेकर हमेशा लोगों के मन में कुछ न कुछ सवाल होते हैं। यहां एक कपल ने बताया हम पिछले चार महीनों से बच्चे को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन असफल हैं।
मेरी ब्लड शुगर सामान्य से ऊपर है, लेकिन मुझे सेक्स में बहुत कम रुचि है। कृपया कुछ दवाइयां लिखिए जो सेक्स SEX में मेरी रुचि को और स्पर्म काउंट बढ़ाएं।
जवाब: इस तरह की सीमित जानकारी के आधार पर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं।
कई जटिलताएं हो सकती हैं। किसी विशेषज्ञ को दिखाना आपके और आपकी पत्नी के लिए उचित होगा।