Anupamaa TV Serial : टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ इस समय दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।
‘अनुपमा’ की कहानी में हरदिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जो दर्शकों के अंदर शो को देखने की बेताबी बढ़ाते रहते हैं।
बीते दिनों ही इस सीरियल में टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार गौरव खन्ना की एंट्री हुई है।
इस शो में गौरव अनुपमा यानी रूपाली गांगुली के कॉलेज मेट और एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन अनु कपाड़िया का किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर शो में सभी दर्शक उनके किरदार और एंटी को खूब पसंद कर रहे हैं।
अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद सोशल मीडिया फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
ऐसे में कई लोगों की मानना है कि अनुज की एंट्री के बाद वनराज शाह (Sudhanshu Pandey) का किरदार फीका पड़ रहा है।
शो के उन सभी को ऐसा लग रहा है कि मेकर्स अनुज कापड़िया के किरदार पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
मेकर्स ने वनराज के किरदार कार्नर कर दिया है। इतना ही नहीं अनुज की एंट्री के बाद कई लोगों की दिलचस्पी शो में और बढ़ गई है।