चाईबासा: सदर बाजार के राजा बड़ी गली में विष्णु चिरानिया की कपड़ा दुकान में अगलगी का मामा सामने आया है, जिसमें 12 से 15 लाख के कपड़े जलकर खाक होने का दावा दुकानदार द्वारा किया जा रहा है।
सुबह पड़ोस के दुकानदारों द्वारा आग लगने की जानकारी देने के बाद सदर थाना और फायर ब्रिगेड वाहन को जानकारी दी गई। उसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी आकर लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाई।
क्या कहता है दुकानदार
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक विष्णु चिरानिया ने कहा कि रात 9:30 बजे दुकान बंद कर हमलोग घर चले गए थे। उस समय तक किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी। रात में कैसे आग लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं है।
आग देर रात में ही लगी होगा, क्योंकि अंदर रखे कपड़ा लगभग जलकर खाक हो गए। उसमें 12 से 15 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
व्यापारियों के हिसाब का रजिस्टर भी जलकर खाक हो गया है।