रांची: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव रविवार से शुरू हो गया है। चैंबर चुनाव तीन चरणों में होगा। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।
कोविड नियमों के साथ रविवार को मतदान हुआ। मतदान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक हुआ।
वहीं दूसरी ओर सोमवार और मंगलवार को भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
चैंबर भवन में मतदान के लिए कुल 20 कंप्यूटर लगाये गए हैं। इस दौरान मतदाता आई कार्ड दिखाकर वोट दे सकते हैं।
इस संबंध में चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने कहा कि चैंबर भवन में संपन्न होने वाले तीन दिवसीय चुनाव में रविवार को वोटर क्रमांक संख्या एक से 1400 तक मतदान संपन्न हुए।
रविवार को पेट्रोन, संबद्ध संस्था, साधारण सदस्य, रांची से बाहर के सदस्य ही वोट दिये।
उन्होंने बताया कि सोमवार को वोटर क्रमांक संख्या 1401 से 2480 तक तथा मंगलवार को क्रमांक संख्या 2481 से 3480 तक वोट देंगे।
उन्होंने बताया कि मतगणना 28 सितंबर को चैंबर भवन में की जाएगी।