दिल्ली / रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने रविवार को नई दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।
साथ ही उनका कुशलक्षेम जाना तथा दोनों नेताओं ने पुष्गुच्छ देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान झारखंड में महागठबंधन की मजबूती एवं सरकार के संदर्भ में लंबी बातचीत हुई।
राजेश ठाकुर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गठबंधन की मजबूती और चुनाव पूर्व जनता से किये गए वायदों पर खुलकर चर्चा की।
साथ ही साथ प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता एवं इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस विषय को लेकर संजीदा हैं।
प्रदेश में ओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले इसके पक्षधर भी हैं।
बातचीत में राजेश ठाकुर ने लालू यादव को बताया कि राज्य सरकार कोरोना काल में राज्य की महागठबंधन सरकार ने सीमित संसाधनों के साथ केंद्र के उपेक्षात्मक रवैये के बावजूद बेहतर काम किया है।
जीवन और जीविका दोनों की रक्षा की है। अब जरूरत है जनता से किये गए बहुप्रतीक्षित वायदे को अमली जामा पहनाने का।
इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ठाकुर की बातों से सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन दलों में आपसी चर्चा होते रहनी चाहिए जिससे बेहतर तालमेल से ही प्रदेश को समृद्धि की ओर ले जाया जा सकता है।
आलमगीर आलम ने उन्हें सरकार की चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में बताया। साथ ही साथ महागठबंधन दलों में समन्वय एवं आपसी चर्चा को जरूरी बताया ।
मुलाकात के दौरान झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री संत्यानंद भोक्ता एवं कांग्रेस नेता शमशेर आलम भी मौजूद थे।