रामगढ़: पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के चार आराेपितों को गिंरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ऑटो पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया है।
बुधवार को इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गोला थाने के बरियातू गांव निवासी सुनील चक्रवर्ती, तबरेज अंसारी, अमित सोनी और पतरातू थाना क्षेत्र के सोलया गांव निवासी आबिद अंसारी उर्फ हिप्पी अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से एक ऑटो पिस्टल लोडेड, दो जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत इनलैंड पावर लिमिटेड प्लांट से आगे सुनसान क्षेत्र में अवैध हथियार की खरीद बिक्री होने की सूचना मिली थी।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई की और पूरे इलाके काे घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान लोडेड पिस्तौल के साथ सुनील चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया।
सुनील की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए उनके दो अन्य साथी तबरेज अंसारी और अमित सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से भी दो जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने हथियार की खरीद बिक्री करने की बात स्वीकारी।
साथ ही कहा कि उन लोगों ने एक देसी कट्टा पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलेया गांव निवासी मोहम्मद आबिद अंसारी उर्फ हिप्पी अंसारी को भी बेचा है।
इस सूचना पर पुलिस ने आबिद अंसारी को उसके घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके घर से देसी कट्टा भी बरामद किया।
एसपी कुमार ने बताया कि बरियातू निवासी सुनील चक्रवर्ती, तबरेज अंसारी और अमित सोनी के खिलाफ गोला थाना में मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही आबिद अंसारी उर्फ हिप्पी अंसारी के खिलाफ पतरातू थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बुधवार को इन चारों अपराधियों को संबंधित कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।