मुंबई: परिवहन मंत्री अनिल परब से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वसूली मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से मंगलवार को पूछताछ कर रहा है।
अनिल परब पर वसूली मामले में 50 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के अधिकारी बजरंग खरमाटे के माध्यम से लेने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ईडी की टीम परिवहन मंत्री अनिल परब के निवास पर पहुंची थी।
उन्हें दूसरी बार समन जारी किया। इस समन में अनिल परब को दिन में 11 बजे मुंबई में ईडी दफ्तर में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद परब पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं।
ईडी दफ्तर जाने से पहले अनिल परब ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया है, यह बात वे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे व अपनी बेटियों की कसम खाकर कह रहे हैं।
उन्हें आज ईडी ने फिर से दूसरी बार समन जारी किया है।
समन में कुछ भी बताया नहीं गया है कि किस मामले में पूछताछ करनी है। इसके बाद भी वे ईडी दफ्तर में जाकर जांच का सामना करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह रंगदारी वसूलने का टारगेट देने का आरोप लगाया था।
इस मामले की ईडी लॉन्ड्रिंग एंगल एंगल से छानबीन कर रहा है। ईडी ने इस मामले में एंटीलिया प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है।
सचिन वाझे ने अपने बयान में कहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के नाम पर वसूले गए 50 करोड़ रुपये परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे के माध्यम से अनिल परब तक पहुंचे थे।
इस मामले में ईडी परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे से पूछताछ कर चुका है। बताया जा रहा है कि ईडी इसी मामले में अनिल परब से आज पूछताछ कर रहा है।