धनबाद: अपर जिला दंडाधिकारी ‘विधि व्यवस्था’ चंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक स्थानीय समाहरणालय के सभागार में हई।
बैठक में चंदन कुमार ने जिले के सभी निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में स्थित तंबाकू की दुकानों को तीन दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया।
तीन दिन के बाद दुकान नहीं हटाने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्रतिबंधित पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध भी सघन अभियान चलाने तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त संस्थान के लिए स्वघोषणा पत्र जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए एनआईसी धनबाद की वेबसाइट पर तंबाकू के दुष्प्रभाव से संबंधित साइनेज उपलब्ध कराया गया है, जिसे डाउनलोड कर दुकानदारों को अपने दुकान पर लगाना होगा।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधा सिंह, राज्य परामर्शी तंबाकू नियंत्रण राजीव कुमार, सोशियो इकोनामिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (सीड्स) के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा, सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक रिंपल झा व अन्य लोग मौजूद थे।