नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब के नये मुख्यमंत्री किसानों का पूरा कर्ज माफ करें।
टिकैत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के नये मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के वादे को पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि वो पंजाब के किसानों का पूरा कर्ज माफ करेगी।
ऐसे में नये मुख्यमंत्री को अपना फर्ज निभाना चाहिए और पार्टी के वादे को पूरा करना चाहिए।
टिकैत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सब कुछ बेचने पर तुली है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानून के माध्यम से किसानों के खेतों को भी निजी हाथों में सौंपना चाहती है।
टिकैत ने एक बयान में मीडिया से अनुरोध किया कि वो भी किसानों का साथ दें।
उन्होंने कहा कि मीडिया को भी केन्द्र सरकार छोड़ने वाली नहीं है। ऐसे में मीडिया को किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए न की सरकार के साथ।